Looks like you've blocked notifications!

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी क्या-क्या सौगातें, यहां पढ़ें

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी, परंतु हांसी के पास गांव रोहणात वासियों को 1857 की क्रांति में भाग लेने पर अंग्रेजों के जुल्म सहने पड़े और बच्चों तक को गिरडियों से कुचला गया और उन्हें स्वतंत्रता की मीठास के अनुभव के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 23 मार्च को शहीदी दिवस पर उस गांव में जाकर तिरंगा फहराकर आए थे और आज रोहणात गांव में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्र मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहणात फ्रिडम ट्रस्ट के विधिवत रूप से गठन की घोषणा भी की।
Share this article