Looks like you've blocked notifications!

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बोली मायावती-कांग्रेस की राह पर है भाजपा

लखनऊ। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार पूर्व की यूपीए सरकार की तरह वही फैसले ले रही है जिसके लिए पिछली सरकार की आलोचना हुई थी। मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बसपा प्रमुख ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच यूपीए-वन के समय तो पेट्रोल को सरकार नियंत्रण से बाहर करने का फैसला कांग्रेस इसलिए नहीं ले पाई क्योंकि तब सहयोगी पार्टियों का दबाव था, लेकिन यूपीए-2 के समय जून 2010 में कांग्रेस ने इसे सरकारी नियंत्रण से बाहर कर दिया। अब भाजपा भी इसी राह पर चल रही है जिसके चलते कीमतें आसमान छू रही हैं। केंद्र की वर्तमान सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों को नाराज नहीं करना चाहती इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करना चाहती।जनता सिखाएगी सबक...
Share this article