Looks like you've blocked notifications!

एटीएम से 500 रुपए की जगह निकले 2000 के नोट, फिर जो हुआ...

दरअसल, जमशेदपुर के बारीडीह बाजार इलाके में लगे एक एटीएम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस एटीएम मशीन में 3 से 4 सितंबर के बीच कैश डालने वाली एक एजेंसी ने 500 रुपए की ट्रे में 2000 रुपए की नोट रख दी थी। जिसकी वजह से लगभग 12 घटें के भीतर ही 40 लोगों ने 33 लाख रुपए निकाल लिए। इन सभी लोगों को जरूरत के हिसाब से 4 गुना ज्यादा पैसे मिल रहे थे। यह एटीएम एचडीएफसी बैंक का था।इस मामले को लेकर बैंक के उपाध्यक्ष राजीव बनर्जी ने बताया कि उनके बैंक का कैश इन ट्रांजिट करार सीएमएस एजेंसी के साथ है। वहीं एजेंसी के कर्मचारियों ने गलती से 500 रुपए की नोट रखने वाली ट्रे में 2000 रुपए की नोट रख दी थी। जिसकी वजह से ग्राहक जररूत से 4 गुना ज्यादा पैसा निकाल कर ले गए। हालांकि यह गलती एजेंसी की थी, इसकी वजह से अब बैंक एजेंसी से यह राशि वसूल करेगा। वहीं अब एजेंसी के कर्मचारी लोगों के घर जाकर इन पैसों को वापस करने की अपील कर रहे हैं। बताते चलें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले राजस्थान के टोंक जिले में भी सामने आया था।
Share this article