Looks like you've blocked notifications!

अजमेर में शिक्षा राज्यमंत्री ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

देवनानी ने कहा कि आनासागर झील पर साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी चौपाटी, सुभाष उद्यान, नगर वन उद्यान, हैरिटेज फिल्म लाइब्रेरी, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, अजमेर के किले का जीर्णोद्धार सहित ऎसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें विकास नहीं हुआ हो। अजमेर के पर्यटन को नई गति मिल रही है। इसी तरह पेयजल विकास के क्षेत्र में भी शानदार काम किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Share this article