Looks like you've blocked notifications!

फिल्म रिव्यू: निराशा के बादलों से दूर जिंदगी की महक को दर्शाती है बियॉन्ड द क्लाउड्स

कहानी के साथ फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी निर्देशक माजिद मजीदी का विजन साफ नजर आता है। ईशान और मालविका के अलावा किसी और कलाकार को इस रोल में फिट कर पाना फिल्म देखने के बाद काफी मुश्किल नजर आता है। ईशान खट्टर ने अपनी इस पहली ही फिल्म से दिखा दिया है कि उनमें असीम संभावनाएं हैं और भविष्य में वह बिना किसी शक के सिनेप्रेमियों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले हैं। मलयालम एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी अपने बॉलीवुड डेब्यू से बेहद इंटेंस, पावरफुल और दमदार नजर आई हैं। फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी की भूमिका काफी सीमित है, लेकिन अच्छी है. फिल्म का विज्युअल एक्सपीरियंस भी काफी बेहतरीन है। हालांकि फिल्म में ए.आर.रहमान का संगीत कुछ ज्यादा आकर्षित नहीं करता है। पटकथा से जुड़ी कुछ एक कमजोरियों को छोड़ दें, तो बियॉन्ड द क्लाउड्स एक मस्ट वॉच फिल्म है।
Share this article