Looks like you've blocked notifications!

फिल्म रिव्यू : ब्लैकमेल में कैसे फंसे इरफान

कहानी... फिल्म ब्लैकमेल कहानी है देव (इरफान खान) की, जो एक टॉयलेट पेपर सेल्समैन है, इस टॉयलेट पेपर कंपनी के मालिक ओमी वैद्य हैं। देव बहुत खुश रहता है। देव देर तक ऑफिस में रहते हैं लेकिन एक दिन बिना बताए वह जल्दी घर जाकर पत्नी रीना (कीर्ति कुल्हारी) को सरप्राइज देना चाहते हैं लेकिन जब वह घर पहुंचकर देखते हैं तो वो दंग रह जाते हैं। पत्नी घर पर दूसरे मर्द रंजीत (अरुणोदय सिंह) के साथ बिस्तर पर लेटी होती है। ये सब देखकर देव के मन में तमाम सवाल पैदा होते हैं, कि पत्नी को मार दूं या फिर उसके साथ जो आदमी है उसे। इसके बाद देव ज्यादा न सोचते हुए पत्नी के प्रेमी रंजीत यानी अरुणोदय सिंह को ब्लैकमेल करने लगते हैं। इसमें वह सफल भी हो जाते हैं। लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देव खुद ब्लैकमेल होने लगते हैं। यहां से शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल। देव रंजीत को ब्लैकमेल करता है। पैसे मांगता है, कई मजेदार मोड आते हैं। देव का ब्लैकमेलिंग का खेल और फिल्म में अभिनयन कर रहे और लोगों को पता चल जाता है। इसके बाद फिल्म के बाकी किरदार किसी न किसी तरह से किसी ना किसी को ब्लैकमेल करने लगते है। इस दौरान एक कैरेक्टर की मौत हो जाती है। इसके बाद फिल्म में मजेदार मोड आता है। फिल्म में भाग-दौड, छिपना और छिपाना चलता है।
Share this article