Looks like you've blocked notifications!

मच्छरों की मार से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बरसात के मौसम में मच्छर रात की नींब उडा तो देते ही हैं साथ ही ये अनेक बीमारियां भी फैलाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा खतरनाक है डेंगू। डेंगू एक बीमारी हैं जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होती है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर के उभरे चकत्तों से खून रिसता हैं। डेंगू बुखार धीरे-धीरे एक महामारी के रूप में फैल रहा है। यह ज्यादातर शहरी क्षेत्र में फैलता है।अगर आप इन तंग करने वाले मच्छरों से छुटकारा पाने के प्राकृतिक उपचार से खोज रहे हैं तो यहां आगे की स्लाइड्स पर एक नजर डालिये और मच्छरों निजात पाएं...उपायएक नींबू को आधा काटकर 10-12 लौंग को लगाइएं फिर इसे घर के कमरे और जहां ज्यादा मच्छर आते हैं वहां रख दें, यह उपाय करने से घर में मच्छरों से निजात पाएं।दालचीनी पत्ती के तेल के लिए मच्छर भागने में लाभकारीके लार्वा को मारने में बहुत प्रभावी होना पाया गया है। यदि कूलर का काम ना हो तो उसे सूखा कर रखें वरना उसका पानी रोज बदलते रहें। हफ्ते पानी बदलें।जहां पानी जमा हो उसमें केरोसिन तेल डाल दें और रोज घर में कीटनाषक का छिडकाव करें।घर के आस-पास पानी जमा न होने दें गंदगी ना फैलने दें।
Share this article

यह भी पढ़े

ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर

जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में

प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर

5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा

आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह

घर का डॉक्टर एलोवीरा