Looks like you've blocked notifications!

राधिका ने कहा, यह मेरे करियर का बहुत मजेदार समय है

मुंबई। अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में जाने पर उत्साहित हैं।‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को टीआईएफएफ 2018 में वल्र्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है।राधिका ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, ‘‘एक नवोदित अभिनेत्री के तौर पर मैं टोरंटो में ऐसे प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म के वैश्विक प्रसारण और उन दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलने का अनुभव बहुत शानदार होगा।’’विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं राधिका ने कहा, ‘‘यह मेरे करियर का बहुत मजेदार समय है, जब मेरी दो फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। यह सपने जैसा है।’’‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे दर्द नहीं होता। ‘आरएसवीपी फिल्म्स’ की फिल्म का निर्देशन वसन वाला ने किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ में अगले सप्ताह की जाएगी।फिल्म में अभिमन्यु दासानी भी हैं। अभिमन्यु ‘मैंने प्यार किया’ फेम भाग्यश्री के बेटे हैं।(आईएएनएस)
Share this article

यह भी पढ़े

क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?

इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...

बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी

आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म

शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़