Looks like you've blocked notifications!

जब गोविंदा से उनकी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनने को लेकर...

मुंबई। हास्य से भरपूर नई फिल्म ‘फ्राइडे’ लेकर आ रहे अभिनेता गोविंदा का कहना है कि एक आउटसाइडर होकर फिल्म उद्योग में सफलता हासिल करने की उनकी यात्रा कई साथी कलाकारों को प्रेरित कर सकती है। ‘फ्राइडे’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शनिवार को जब गोविंदा से उनकी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनने को लेकर दिलचस्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि करियर के इस पड़ाव पर मेरी जिंदगी पर बायोपिक बनाना सही विचार होगा। मैं फिल्मों में काम कर रहा हूं। लेकिन, मेरा मानना है कि जीरो से सफर शुरू करना क्योंकि फिल्म उद्योग नए कलाकारों को आसानी से मौका नहीं देती है, फिर शीर्ष पर पहुंचना, निश्चत रूप से मेरी जिंदगी का दिलचस्प सफर है, जो प्रेरणादायक है।’’ गोविंदा ने कहा कि गरीबी में लोग निराश हो जाते हैं, बुद्धिमानी इसी में है कि स्थिति को स्वीकार किया जाए और इस पर जीत हासिल की जाए। इस मौके पर फिल्म के अन्य कलाकार वरुण शर्मा, विजेंद्र काले, निर्देशक अभिषेक डोगरा और अन्य भी मौजूद थे। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। (आईएएनएस)
Share this article

यह भी पढ़े

संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?

बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी

जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...

‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट