Looks like you've blocked notifications!

यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेते हैं दूसरी शादी...

राजस्थान के देरासर के अलावा महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में पानी की वजह से बहुविवाह का चलन है। महाराष्ट्र में भी कई गांव ऐसे हैं, जहां पानी की किल्लत की वजह से पुरुषों दूसरी, तीसरी शादी कर लेते हैं। महाराष्ट्र में कई सूखाग्रस्त इलाके हैं। इन इलाकों में लगभग 19,000 सूखाग्रस्त गांव हैं, जिसमें से कई इलाकों में पानी के लिए दूसरी पत्नी का रिवाज है। महाराष्ट्र में ऐसी पत्नियों को 'वाटर बाईस' (पानी की बाई) कहा जाता है। महाराष्ट्र के देंगनमल इलाके में पुरुष तीन से चार शादियां तक करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि एक पत्नी बच्चों और घर की देख-रेख करें तो बाकी की दोनों-तीनों पत्नियां घर के लिए पर्याप्त पानी तलाश कर लेकर आए। अक्सर देखा गया है कि दूसरी पत्नी या तो विधवा होती हैं या पति द्वारा छोड़ी गई होती है। कई बार तो उम्रदराज पुरुष अपने से कई साल छोटी लड़कियों से शादी कर लेते हैं, क्योंकि जवान लड़कियां ज्यादा पानी भरकर ला सकती है।
Share this article

यह भी पढ़े

आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म

शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट

क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?

जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप