Looks like you've blocked notifications!

चरणामृत सेवन करने से पुनर्जन्‍म नहीं होता

शुभता का प्रतीक है पंचामृतपंचामृत का अर्थ है ‘पांच अमृत’। दूध, दही, घी, शहद, शकर को मिलाकर पंचामृत बनाया जाता है। इसी से भगवान का अभिषेक किया जाता है। पांचों प्रकार के मिश्रण से बनने वाला पंचामृत कई रोगों में लाभदायक और मन को शांति प्रदान करने वाला होता है। इसका एक आध्यात्मिक पहलू भी है। वह यह कि पंचामृत आत्मोन्नति के 5 प्रतीक हैं। जैसे- दूध- दूध पंचामृत का प्रथम भाग है। यह शुभ्रता का प्रतीक है अर्थात हमारा जीवन दूध की तरह निष्कलंक होना चाहिए।
Share this article

यह भी पढ़े

इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी

इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह

ऎसा करने से चमकेगी किस्मत

पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय

इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार

झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल