Looks like you've blocked notifications!

अथाह धन पाने के लिए इन 7 चीजों को रखें अपने घर में

तोते का चित्र या मूर्ति : वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ती है, साथ ही उनकी स्मरण क्षमता में भी इजाफा होता है। यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन हम यहां दूसरी बात बताना चाहते हैं। तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु और सौभाग्य का प्रतीक होता है। बहुत से लोग तोता पाल लेते हैं, लेकिन तोता पालना बहुत ही गलत है। इससे आप बर्बाद हो सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार तोता 5 तत्वों का संतुलन स्थापित करने में मददगार साबित होता है। तोते के रंग-बिरंगे पंख वास्तव में पृथ्वी, अग्नि, जल, लकड़ी और धातु के प्रतीक हैं। अगर घर में इनमें से किसी भी तत्व की कमी है, तो वह इससे दूर हो जाती है।
Share this article

यह भी पढ़े

कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि

कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’

ऎसा करने से चमकेगी किस्मत

इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार

इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप

यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष