Looks like you've blocked notifications!

रक्षाबंधन: वैदिक राखी है असली रक्षासूत्र, यहां है बनाने की विधि

ऐसे बनाए वैदिक रक्षासूत्रवैदिक राखी बनाने के लिये आपको किसी ऐसी दुर्लभ चीज की आवश्यकता नहीं है जिसे प्राप्त करना आपके लिये कठिन हो बल्कि इसके लिये बहुत ही सरल लगभग घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की ही आवश्यकता होती है। वैदिक राखी के लिये दुर्वा यानि कि दूब जिसे आप घास भी कह सकते हैं चाहिये, अक्षत यानि चावल, चंदन, सरसों और केसर, ये पांच चीजें चाहिये। हां एक रेशम का कपड़ा भी चाहिये क्योंकि उसी में तो इन्हें डालना है। दुर्वा, चावल, केसर, चंदन, सरसों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक पीले रंग के रेशमी कपड़े में बांध लें यदि इसकी सिलाई कर दें तो यह और भी अच्छा रहेगा। इन पांच पदार्थों के अलावा कुछ राखियों में हल्दी, कोड़ी व गोमती चक्र भी रखा जाता है। रेशमी कपड़े में लपेट कर बांधने या सिलाई करने के पश्चात इसे कलावे (मौली) में पिरो दें। आपकी राखी तैयार हो जायेगी।
Share this article

यह भी पढ़े

शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल

इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी

इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार

इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम

कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’

पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय