Looks like you've blocked notifications!

एक दो दिन नहीं बल्कि 4 साल देरी से पहुंची ये ट्रेन, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली। आपने रेल में सफर के दौरान ज्यादातर भारतीय रेल की लेटलतीफी की बातें करना कोई नई बात नहीं है। भारत में ज्यादातर ट्रेनें अक्सर अपनी समय-सीमा के मुताबिक नही आती। कभी 1 या 2 घंटे की देरी से ही अपने मुकाम पर पहुचानें का काम करती आ रही है। रेलवे की कुछ ट्रेनों का बदलते मौसमानुसार 8 से 10 घंटे की देरी आम बात हो जाती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे ने लेटलतीफी के सारे रिकार्ड तोड़ डाले। ट्रेन कुछ घंटे या कुछ दिन नहीं बल्कि 1275 दिन लेट अपने गंतव्य पर पहुंची। जी हां, हैरान हो गए ना, लेकिन यह सच है। जिस दूरी को तय करने में ट्रेनों को 42 घंटे 13 मिनट का वक्त लगता है, उसे रेलवे की लापरवाही की वजह से लगभग 4 साल में पूरा किया गया। साल 2014 में चली ट्रेन 2018 में अपने गंतव्य पर पहुंची है।3.5 साल की देरी से पहुंची ट्रेन...
Share this article

यह भी पढ़े

गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार

अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट

एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे

यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!

सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट

म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!