Looks like you've blocked notifications!

अनोखी परंपरा, जहां घर से निकलते समय दही चटाकर करते हैं विदा...

नई दिल्ली। जी! चौंकिए नहीं, अभी-अभी आपने जो शीर्षक पढ़ा है, यह सच है। हम बात कर रहे हैं मिथिला की सांस्कृतिक विरासत के इस खास पहलू पर। यह बात सुनने में बहुत साधारण-सी है, पर इसके भाव बहुत गहरे हैं।होता यह है कि परिवार का कोई सदस्य घर से किसी विशेष शुभ कार्य के लिए निकलता है, तो महिला सदस्य जैसे-मां, दादी व दीदी एक चम्मच दही चटाकर उन्हें विदा करती हैं। घर से निकलते समय दही खाना बहुत शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि इससे मनोवांछित कार्य पूरा होता है। यहां की यह परंपरा सदियों पुरानी है। दही तो बात सही। कम से कम एक चम्मच दही खाकर घर से निकलिए और अपनी यात्रा को मंगलमय बनाइए।जब कोई घर से किसी शुभ काम के लिए कहीं बाहर जाते हैं, तो परिवार के अन्य सदस्य विशेष सांस्कृतिक अंदाज में विदा या अंग्रेजी में सी-ऑफ करते हैं। मिथिला में इस तरह के भावों को संस्कृति में काफी सहेजा गया है।
Share this article

यह भी पढ़े

एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!

अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...

ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग

जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी

इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि