Looks like you've blocked notifications!

दक्षिण अफ्रीका में इन्होंने बना डाला यह रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के सोवेटो में हाल ही में एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया, जिसे गिनीज बुक में स्थान मिल गया है। यहां क्रीम ओ नैसे टीम ने सैंडविच की सबसे लंबी लाइन बनाई। यह लाइन 4.43 किलोमीटर लंबी थी, जो फुटबॉल के 40 मैदानों के बराबर है। यह बनाने में 500 लीटर मेयोनेज (एक व्यंजन), 50-50 सेंटीमीटर वाली 8100 बेगुएटे (फ्रेंच ब्रेड), 2600 किग्रा ग्रेटेड चीज (कसा हुआ पनीर) और 800 किलो सलाद काम लिया गया। यह रिकॉर्ड बनने के बाद अधिकतर सैंडविच उन बच्चों में बांट दिया गया, जिनकी केयर क्रिस हनी बरागवानाथ हॉस्पिटल और चैरिटीज सीएचओसी करता है। टीम ने रिकॉर्ड बनाने के बाद ट्वीट किया कि हम इसकी महीनों से योजना बना रहे थे। हमारे पास बेहतरीन टीम थी और हम इससे काफी रोमांचित हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ष 2013 में स्पेन में बनाया गया था। तब 3.86 किलोमीटर की सैंडविच की लाइन बनाई गई थी। आगें देखें तस्वीरें :-
Share this article

यह भी पढ़े

... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध

ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश

ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध

यहां होती है चमगादडों की पूजा

6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...

अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट